बरेली राजस्थान के राज्यपाल को तत्काल पद से हटाने की मांग
बरेली : अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने दामोदर पार्क में दिया धरना जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया ज्ञापन राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा समाज को विघटित अराजकता फैलाने व जाति आधारित अधिकारों को ताकत के बल पर (अधिकारों को थप्पड़ मारकर) छीनने वाला घ्रणित व्यान दिया है राजपाल महोदय शासन को लिंग भेद जाति आधार पर पक्षपात ना करने की पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हैं धरने के दौरान गजेंद्र पांडे हरिओम गौतम देव प्रताप सिंह राज प्रताप सिंह कौशल सारस्वत राजकमल सिंह दिव्य चतुर्वेदी MP सिंह आकाश प्रताप सिंह अजय चौहान सूर्यकुमार अग्निहोत्री महेश चंद्र पाठक कवि गोपाल पाठक हिमांशु आदि मोजूद रहे.