DELHI:केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी ने वीसी के माध्यम से ‘अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2020-21’
सांख्यिकी विकास में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रो. प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर मनाए जाने वाले सांख्यिकी दिवस के अवसर पर, कोयला मंत्रालय के अधीनस्थ कार्यालय, कोयला नियंत्रक संगठन ने अपने दो प्रमुख प्रकाशनों में से एक का विमोचन किया है।
अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2020-21′ आज। सांख्यिकीय प्रकाशन केंद्रीय कोयला, खान और संसदीय कार्य मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी द्वारा कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस (वीसी) के माध्यम से जारी किया गया है। ‘अनंतिम कोयला सांख्यिकी 2020-21’ में पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोयला और लिग्नाइट क्षेत्र के प्रदर्शन के संबंध में अनंतिम जानकारी शामिल है। यह सभी संबंधित हितधारकों, नीति योजनाकारों, शोधकर्ताओं, राष्ट्रीय संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों और व्यक्तियों आदि को डेटा का एक मूल्यवान और व्यापक तैयार संदर्भ प्रदान करता है। कोई भी आसानी से सीसीओ और एमओसी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रकाशन तक पहुंच और डाउनलोड कर सकता है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसमें पूर्व-लेखापरीक्षित डेटा शामिल है और इसलिए 2020-21 के लिए अंतिम डेटा भारत की कोयला निर्देशिका 2020-21 में प्रकाशित किया जाएगा।इस अवसर पर सचिव कोयला श्री अनिल कुमार जैन, अपर सचिव श्री विनोद कुमार तिवारी, अपर सचिव श्री एम. नागराजू, उप महानिदेशक सुश्री संतोष सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !