DelhiGaziabad-जनपद गाजियाबाद लोनी में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस पर आप सवाल उठ रहे हैं
ऐसे में आज सुबह डबल मर्डर से लोनी का इलाका पूरी तरह जब दहल उठा है जब लोनी के थाना टोनिका सिटी इलाके में रहने वाले एक परिवार के ऊपर अज्ञात बदमाशों ने बीती रात को पिता पुत्र की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी फिलाल मोके पर पहुची पुलिस जाँच मैं जुटी है
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( दिल्ली से मुकेश गुप्ता ) की रिपोर्ट !