महिला पर जानलेवा हमला, परिजनों ने पति पर लगाया आरोप
कविता सुबह अपने बच्चों को स्कूल से छोड़कर घर आ रही थी तभी उसपर यह हमला हुआ. उसका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
महिपालपुर इलाके में कविता नाम की महिला पर सोमवार सुबह 8 बजे गोलियों से हमला कर उनकी जान लेने की कोशिश की गई. घरवालों के मुताबिक कविता सोमवार सुबह अपने बच्चों को स्कूल से छोड़कर घर आ रही थी. उसी समय घात लगाकर बैठे 3 लोगों ने कविता पर हमला कर दिया. चश्मदीद के मुताबिक 2 हमलावरों में 1 ने बंदूक निकालकर कविता पर 2 बार फायर किया, जबकि दूसरे बदमाश के हाथ में चाकू था. चश्मदीद ने बताया कि दोनों बदमाशों के साथ महिला का पति भी था. कविता के परिजनों का कहना है कि हमलावरों को कविता का पति ही लेकर आया था. कविता की शादी 2010 में हुई थी, उसके 2 बच्चे भी हैं. पिछले कुछ वर्षों से कविता का अपने पति से झगड़ा चल रहा है और पिछले करीब एक साल से वह अपने मायके महिपालपुर में रह रही है. परिजनों का आरोप है कि उसका पति अक्सर उसे जान से मारने की धमकी देता था.
घायल कविता के परिवारवालों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कविता की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घरवालों के बयान के आधार पर पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने फरार पति और दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाल रही है.