Delhi Weather Updates : दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश, दिन में छाया अंधेरा, कई इलाकों में लंबा जाम

Delhi Weather Updates : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश, जलजमाव और ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल


दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। सुबह-सुबह ही दिन में अंधेरा हो गया और मूसलाधार बारिश हुई। आज सुबह से दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि इलाकों में हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव की समस्या भी हो गई है। जलजमाव व बारिश की वजह से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी लगा है। वहीं नांगलोई में एक घर ही गिर गया है। राहत व बचाव कार्य के लिए दमकल विभाग की टीम मौके पर है।

इन इलाकों में भरा पानी
दिल्लीः
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया है कि राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है-
सुल्तानपुर मेट्रो स्टेशन एमबी रोड(दोनों तरफ भरा पानी)
मुनिरका मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1
संजय टी-प्वाइंट से आरटीआर जाने वाली सड़क
पुलिस स्टेशन सिविल लाइन से मॉल रोड
मथुरा रोड(दोनों तरफ)
चांदगीराम अखाड़ा रिंग रोड(दोनों तरफ)
आर/ए पूसा पटेल रोड (दोनों तरफ)
खोड़ा चौक मुर्गा मंडी (दोनों तरफ)
रानी झांसी रोड (दोनों तरफ)
मथुरा रोड हरिकेष नगर (दोनों तरफ)
तिमारपुर पुलिस स्टेशन से मॉल रोड जाते वक्त
अनुव्रत मार्ग पर एमबी रोड (दोनों तरफ)
अप्सरा बॉर्डर (दोनों तरफ)
आर/ए लोनी गोलचक्कर (दोनों तरफ)

गुरुग्रामः
गुरुग्राम में एक्सप्रेसवे सर्विस लेन शांति नगर पर बारिश के बाद जलभराव हो गया।
पूरे गुरुग्राम में तमाम सड़कों और गलियों में जलभराव हुआ, शीतला माता मंदिर परिसर में भी पानी घुस गया। मंदिर के सामने एक कार आधी पानी में डूब गई। इसके अलावा दुकानों में भी पानी घुस गया। शीतला माता मंदिर के सामने वाली सड़क नहर में तब्दील हो गई है। शीतला माता मंदिर के सामने वाली सड़क पर 2 फुट से अधिक पानी जमा हुआ जिसके चलते पुलिस ने यातायात बंद कर दिया है।

फरीदाबादः
फरीदाबाद में पर्वतिया कॉलोनी की 60 फुटा रोड जलमग्न हुई।
फरीदाबाद रात से ही हो रही बारिश के दौरान ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरपास में पानी भर गया है।

गाजियाबादः
सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते गाजियाबाद के शास्त्री नगर, गांधीनगर, नंद ग्राम, नवयुग मार्केट समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया है।

हरियाणा के आधे से ज्यादा जिलों और दिल्ली व यूपी के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है। अगले 48 से 72 घंटों में प्रदेश के उत्तरी, पूर्वी और दक्षिण के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की बात कही गई थी। मौसम विभाग ने 11 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 70 से 120 एमएम बारिश होने, बिजली गिरने और अंधड़ का पूर्वानुमान है।

आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश
यमुनानगर, अंबाला, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम, पलवल, मेवात, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ में भारी बारिश होने के आसार हैं। शेष हरियाणा में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: