अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है !
हालांकि अधिकारियों के मुताबिक मौक़े पर लोगों को लगाकर जलभराव की इस समस्या से निजात पा ली गई है ! दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से मोती बाग़ और आरके पुरम समेत शहर के कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आयी हैं ! पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेज़ी से काम कर रहे हैं ! भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में ‘आम तौर पर बादल छाए रहेंगे, भारी बारिश / गरज के साथ छींटे, रात के समय अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश होगी।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !