Delhi Violence: अमित शाह बोले- यूपी से आए सैकड़ों लोग, दंगाइयों से करेंगे वसूली
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में दिल्ली दंगों से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं इन दंगों के दौरान जिन लोगों की जान गई हैं,
उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के प्रति भी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.गृहमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में जिस प्रकार से देश और दुनिया में इन दंगों को प्रस्तुत किया जा रहा है और आज भी इस सदन में जिस प्रकार से रखने का प्रयास हुआ है, मैं बड़े संयम के साथ इसको स्पष्ट करना चाहूंगा. लेकिन जब दंगों की बात हो और पुलिस मैदान में जूझ रही हो और उसे जांच करके आगे भी इसके तथ्यों को कोर्ट के सामने रखना है तो उस समय हमें वास्तविकता को समझना चाहिए.”
अमित शाह ने कहा कि 27 तारीख से आज तक 700 से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई है. दिल्ली में हिंसा फैलाने के लिए 300 से ज्यादा लोग यूपी से आए थे. यह गहरी साजिश थी.