Delhi Violence : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोगों की मौत,

उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोगों की मौत

उत्तर पूर्वी दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके साथ ही सभी स्कूल आज बंद है.

उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा में एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और अर्द्धसैन्य एवं दिल्ली पुलिस बल के कई कर्मियों समेत करीब 65 लोग घायल हो गए. इस दौरान पथराव के कारण घायल हुए गोकलपुरी के सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हेड कांस्टेबल रतन लाल की मौत हो गई. राजधानी दिल्ली (Delhi CAA Clash) के भजनपुरा, गोकुलपुरी, चांदबाग, मौजपुर, जाफराबाद इलाके में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए. हिंसा में जमकर पथराव और गोलीबारी हुई. पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया गया. हिंसा में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा समेत दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. गोकलपुरी टायर मार्केट की 20 दुकानें जलकर राख हो गईं. इन इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल का बयान
हॉस्पिटल को निर्देश दिया गया है कि घायलों का इलाज बेहतर हो. पुलिस की संख्या कम है. निचले स्तर पर कार्रवाई करने का अधिकार नहीं. बॉर्डर को सील करने की जरूरत. बाहर से लोग आ रहे हैं, लोकल लेवल पर पीस कमिटी की बैठक हो. मंदिर और मस्जिद से शांति की अपील हो: अरविंद केजरीवाल
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बयान
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”हालात जो खराब हुए है वो चिंताजनक है. हिंसा से कोई समाधान नहीं, शांति बनाए रखे. जिनकी मौत हुई है वो हमारे लोग है. स्थिति अच्छी नहीं है, आज किसी का हो रहा है और कल किसी और का होगा.”
गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई
मंगलवार को दोपहार 12 बजे दिल्ली के मौजूदा हालात पर गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक बुलाई है, जिसमे मुख्यमंत्री और उप राज्यपाल भी हिस्सा लेंगे.
वकील महमूद प्राचा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई
दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, ब्रह्पुरी समेत दिल्ली के कई इलाकों में हिंसा के मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की तरफ से पेश वकील महमूद प्राचा ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है. जस्टिस संजय किशन कौल की पीठ के सामने दिल्ली कई इलाकों में हो रही हिंसा को लेकर अनुरोध किया. याचिका में कहा गया है कि जो हिंसा फैलाई गई उसे लेकर पुलिस को FIR दर्ज करने के आदेश दिए जाएं. शाहीन बाग के बाद व अन्य स्थानों पर प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा के आदेश देने की मांग की गई है.
दिल्ली के कई हिस्सों में हो रही हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार है. बुधवार को सुनवाई होगी. शाहीन बाग मामले के साथ सुनवाई होगी.
एक पुलिसकर्मी समेत कुल 7 लोगों की मौत, 48 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल, 100 से ज्यादा आम लोग घायल
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘दिल्ली के कुछ हिस्सों के हालात को लेकर चिंतित हूं, सभी से हिंसा छोड़ने की अपील करता हूं. दिल्ली में हिंसा प्रभावित इलाकों के सभी दलों के विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करूंगा.’
लूटपाट और हिंसा जारी
मौजपुर इलाक़े में जमकर लूटपाट हो रही है. एक रिक्शा वाले का पूरा रिक्शा तोड़ दिया है. उसमें बैठे लोगों का पर्स, पैसा और मोबाइल लूट लिया गया है. ये सब मौजपुर इलाक़े में हो रहा है. जिनके साथ मारपीट हुई है लूटपाट हुई है. उन्होंने पूरी आपबीती बताई है. ई-रिक्शा वाले ने अपनी चोट दिखाई.
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पत्थरबाज़ी जारी है, लोग मुंह ढके हुए हैं. गाड़ियों में पत्थर भरे हुए हैं. इलाकों में पुलिस वाले मौजूद हैं.
दिल्ली पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस ने बताया कि स्थिति बहुत तनावपूर्ण है. हमें लगातार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से हिंसा की घटनाओं से संबंधित कॉल आ रहे हैं. पुलिस आयुक्त ने सोमवार की रात सीलमपुर डीसीपी कार्यालय में एक बैठक की.
बाबरपुर इलाके में मंगलवार की सुबह भी एक-दूसरे के ऊपर पत्थरबाजी की है.
ACP गोकुल और IPS अनुज कुमार भी मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें भी सोमवार को हुए पथराव में चोट आई थी.
फायर स्टेशन को भजनपुरा इलाके से अभी तक कुल 45 बार आगजनी की कॉल आई. एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर पत्थरबाजी की गई, जबकि एक को पूरी तरह से जला दिया गया है. 3 फायरकर्मी घायल हुए हैं.
डीसीपी शाहदरा आईपीएस अमित शर्मा की हालत अभी भी गंभीर है. रात में सिर का ऑपेरशन हुआ है. अभी तक होश नहीं आए है. मैक्स पटपड़गंज अस्पताल में भर्ती हैं.
मौजपुर में अब भी स्थिति बेहद ख़राब, रात भर दुकानों में तोड़फोड़ और लूटपाट हुई है. अब भी मारपीट हो रही है. राहगीरों को पीटा जा रहा है.
फायर की एक गाड़ी आग के हवाले, दो गाड़ी में तोड़फोड़, तीन फायरकर्मी घायल, पत्थरबाजी से चोट
फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार, कल शाम से जो आग लगने की कॉल आयी. अब तक थमी नहीं. और ज़्यादा जानकारी जुटाई जा रही है.
नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के मद्देनजर पिंक लाइन मेट्रो पर पांच स्टेशन बंद कर दिये गए हैं. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट किया, ‘जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एंक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद कर दिये गए हैं. ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन तक ही जाएंगी.’
उत्तर पूर्वी हिंसा: दिल्ली के करावल नगर गोंडा चौक पर मंगलवार की सुबह 6 फायर काल हुई हैं. जिसमें वाहनों दुकानों में आग लगने की कॉल की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: