Delhi violence : दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 46 लोगों की मौत, 334 एफआईआर दर्ज 33 लोग गिरफ्तार
दिल्ली हिंसा में अबतक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा मामले में पुलिस 334 एफआईआर दर्ज कर चुकी हैं और 33 लोगों को हिरासत में चुकी हैं। हिंसा की आग के बाद अब दिल्ली में तनावपूर्ण शांति हैं, लेकिन ये कभी न भरने वाले जख्म के दर्द से आज भी दिल्ली कराह रही है।
- दिल्ली हिंसा के बाद नाले से निकल रही हैं लाशें
- कल मिली 3 लाशें, आज सुबह भी एक शव बरामद
- दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या 46 हुई
दिल्ली में हिंसा शुरू होने के एक सप्ताह बाद खौफनाक सच सामने आ रहा है. हिंसा प्रभावित इलाकों के नाले से अब लाशें निकल रही हैं. पिछले दो दिनों में इन नालों से चार लाशें निकली हैं.
सोमवार सुबह गोकुलपुरी नाले से एक और लाश बरामद हुई है. इससे पहले रविवार को भी इस इलाके के नालों से 3 शव मिले थे, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
नार्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में अब तक दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की हैं. इस मामले में 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 44 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. हिंसा में मरने वालों की संख्या 46 हो गई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक रविवार को गोकुलपुरी के दो नालों से 3 लाशें बरामद की गई. सोमवार सुबह भी गोकुलपुरी नाले से एक डेड बॉडी बरामद की गई है. हालांकि क्या ये लाशें दिल्ली हिंसा से जुड़ी हैं या नहीं इस बात की पुष्टि होनी अभी बाकी है.
बता दें कि दिल्ली हिंसा में अबतक नालों से कई लाशें बरामद की जा चुकी हैं. इसमें से आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा की बॉडी भी शामिल है.
दिल्ली हिंसा की गूंज संसद में भी सुनाई दी है. कांग्रेस समेत विपक्ष की कई पार्टियों ने दिल्ली हिंसा के मामले पर सदन में चर्चा की मांग की है. इसे लेकर लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इससे पहले दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर टीएमसी, AAP,कांग्रेस ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया और गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की.