Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 : केजरीवाल के बयान पर संग्राम, AAP ने लगाया बड़ा आरोप, BJP कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के यूपी व बिहार के लोगों के फर्जी वोटर बनने से जुड़े बयान ने दिल्ली की सियासत में उफान ला दिया है अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप लगाया है।

‘यूपी-बिहार के लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए’

गुरुवार को भारत निर्वाचन आयोग में भाजपा की शिकायत करने पहुंचे केजरीवाल ने आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने बड़ी संख्या में यूपी व बिहार के लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए हैं।
केजरीवाल ने स्थानीय चुनाव अधिकारियों पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया है वहीं, केजरीवाल के इस बयान पर सख्त एतराज जताते हुए भाजपा ने इसे उनकी पूर्वांचल विरोधी मानसिकता करार दिया है भाजपा ने चेतावनी दी है कि विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के लोग इसका करारा जवाब केजरीवाल को देंगे।
फर्जी वोट बनवाई जा रही हैं: दुर्गेश पाठक
राजिंदर नगर विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कहा, “भाजपा चुनाव बुरी तरह हार रही है उस डर में वे अनैतिक आचरण कर रहे हैं भाजपा का एक व्यक्ति 2-3 हज़ार वोट कटवाने के लिए आवेदन देता है घर में बैठाकर लोगों को 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं फर्जी वोट बनवाई जा रही हैं कल ये सब जानकारी चुनाव आयोग को हमने दी हैं।”
भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया: केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा ने दिल्ली को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है।
भाजपा दिल्ली के लोगों से नफरत करती है अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि AAP की सरकार बनने पर RWA को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में निजी सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें। भाजपा अब धरना पार्टी बन गई है। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि भाजपा रोहिंग्या के नाम पर पूर्वांचल और दलितों के वोट काट रही है।’
भाजपा की कोर कमेटी की बैठक
भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पार्टी की कोर कमेटी की बैठक पर कहा, ‘केवल संगठन पर चर्चा हुई केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने हमारा मार्गदर्शन किया कि कैसे हमें चुनावी कैम्पेनिंग करनी है।
वहीं, भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने पार्टी की कोर ग्रुप मीटिंग पर कहा, ‘आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के सभी प्रभारी नेता सीटों पर चर्चा कर रहे हैं। उन्होंने हम सभी सांसदों से 41 सीटों पर अपनी-अपनी राय मांगी है, हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व एक-एक सीट पर बारीकी से चर्चा कर रहा है। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी। अगर आज संसदीय बोर्ड की बैठक होगी तो आज लिस्ट आ जाएगी वरना कल आ जाएगी।’
मनोज तिवारी पर बरसे सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘मैं दिल्ली के पूर्वांचली नेताओं से पूछना चाहता हूं कि जब जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों को घुसपैठिया कहा था, तब मनोज तिवारी कहां थे? पूर्वांचल मोर्चा कहां था? जब मेरे क्षेत्र में छठ घाट तोड़ा गया, तब मनोज तिवारी कहां थे?’
भाजपा पर अरविंद केजरीवाल का पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘भाजपा को नौकरी, शिक्षा और रोजगार की चिंता नहीं है, ये लोग केवल मुझे गालियां देते हैं दिल्ली में इसीलिए इन्हें कोई वोट नहीं दे रहा है। आप सरकार ने पूर्वांचल समाज के हित के लिए काम किए।
हमने पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों और कच्ची कॉलोनियों के विकास के लिए ढेरों काम किए कच्ची कॉलोनियों में पानी और सीवर की लाइन बिछवाई, स्कूल और अस्पताल बनवाए भाजपा वाले बिना किसी मुद्दे के धरना और गंदी राजनीति करते हैं।’
प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार
पूर्वांचल के मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोजशाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।
‘नई दिल्ली विधानसभा में कटवाये जा रहे लोगों के वोट’
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में जो लोग वर्षों से रह रहे हैं, उनके वोट कटवाये जा रहे हैं वहीं जो लोग नई दिल्ली विधानसभा में रह ही नहीं रहे, उनके फर्जी वोट बनवाये जा रहे हैं।
भाजपा पर संजय सिंह का हमला
आप सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भाजपा के नेताओं को वोट खरीदने के लिए आलाकमान से प्रति मतदाता ₹10,000 दिए गए थे लेकिन इन्होंने 1100 रुपये देकर मतदाताओं को खरीदने की कोशिश की अब जब ये आपसे वोट मांगने आयें तो इन बीजेपी नेताओं से पूछियेगा कि इन्होंने आपके 9000 रुपये क्यों रख लिए? भाजपा और उनके अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्वांचल समाज के भाई-बहनों को रोहिंग्या, बांग्लादेशी और घुसपैठिया बताया और उनका वोट कटवाया। जेपी नड्डा ने जब संसद में यूपी-बिहार के लोगों को घुसपैठिया और रोहिंग्या कहा तब BJP के एक भी नेता के मुंह से आवाज निकली।

अरविंद के बयान पर भाजपा का प्रदर्शन

भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पूर्वांचल के लोगों के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की टिप्पणियों के विरोध में अशोक रोड से उनके आवास तक पूर्वांचल सम्मान मार्च निकाला।

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: