Delhi-कृष्णा जन्मष्टमी के मौके पर जगह जगह और मंदिरों में अनेको कर्यक्रम किए गए

कृष्णा जन्मष्टमी के मौके पर जगह जगह और मंदिरों में अनेको कर्यक्रम किए गए और इस उत्सव को बड़े धूमधाम से बनाया गया

ऐसा ही एक कार्यक्रम आई पी एक्सटेंशन की जोशी कॉलोनी में आयोजित किया गया इस आयोजन को मोहल्ले के युवाओं ने आयोजित किया और भारी संख्या में लोगो मौजूद रहे । जन्मष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ने की भी प्रतिस्पर्धा रखी गयी जिसमे काफी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया बिना किसी डर के ।