Delhi News- उत्तर प्रदेश कांग्रेस का युवा घोषणापत्र जारी,युवाओं को मिलेगा मज़बूत भविष्य।
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- कांग्रेस पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश के लिये कांग्रेस का युवा घोषणापत्र जारी हो चूका है ! कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी वाड्रा ने कहा मैं चाहती हूं कि यह चुनाव आपके मुद्दों पर लड़ा जाए।
भर्ती क़ानून आपकी आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरी दी जाएगी,भर्ती परीक्षा फ़ार्म के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ़्त बसें और ट्रेन यात्रा की सुविधा दी जाएगी ! जॉब कैलेंडर होगा जिसमें प्रत्येक भर्ती परीक्षा, साक्षात्कार, परिणाम और नियुक्ति तिथि को चिह्नित करेगा। नियुक्ति के छह माह के भीतर नियुक्ति की जाएगी। प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ लाख शिक्षकों की नियुक्ति,पुलिस विभाग में 1 लाख पदों पर भर्ती,6000 डॉक्टरों की भर्ती व अन्य लाखों रिक्त पदों को भरा जाएगा ! आरक्षण के सही अनुपालन के लिए सामाजिक न्याय पर्यवेक्षक की नियुक्ति की जाएगी व छात्र संघ के चुनाव बहाल होंगे ! इस अवसर पर उनके साथ राहुल गाँधी भी मौजूद रहे !