Delhi News – प्रभु के आशीर्वाद के साथ फिर से हो गए तैयार एक नए जोश के साथ
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- आज 12.03.2022 को वार्ड 89s श्रीनिवास पुरी के अमृत पुरी जग्गी वाली गली में स्थित रघुनाथ मंदिर में होली का कीर्तन हुआ
जिसको दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष कांता शर्मा ने करवाया !
उन्होंने परिवार एवं क्षेत्रवासियों सहित प्रभु का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की मंगल कामना की !