Delhi News : पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की साप्ताहिक बैठक
पूर्वी दिल्ली नगर निगम के शाहदरा साउथ जोन की साप्ताहिक बैठक के दौरान सत्तापक्ष और विपक्षी पार्षद बीते कई वर्षों के दौरान उनके वार्ड में किसी भी तरह के कोई कार्य नहीं होने पर खासा नजर आए।
जोन की साप्ताहिक बैठक में पार्षद राजीव कुमार ने पिछली मीटिंग में जो कहा वही इस मीटिंग में भी चेयरपर्सन को अवगत कराया कि बीते 5 वर्षों में उनके वार्ड में निगम की ओर से कोई भी जनहित कार्य नहीं किया गया है।
इन सवालों का जवाब देते हुए जोन की चेयरपर्सन कंचन महेश्वरी ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा पूर्वी निगम को किसी भी तरह का कोई फंड नहीं दिया जा रहा है, जिसके कारण पार्षदों की मौजूदा शिकायत का निपटारा करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है।
जब हमने इस बारे में नवनियुक्त शाहदरा जोन के उपायुक्त के.नायडूचेरियन से बात की तो उनका कहना था कि मात्र 1 सप्ताह पहले ही उन्होंने अपना कार्यभार संभाला है तभी से पूर्वी निगम में व्याप्त वायु प्रदूषण को कम करने के लिए निगम के कर्मचारि और अधिकारी युध्द स्तर पर काम कर रहे हैं।
वहीं बैठक के दौरान पार्षदों के द्वारा अधिकारियों पर लगाए गए इन आरोपों पर जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि पार्षदों की समस्याओं पर जल्द ही संज्ञान लेकर उनका समाधान भी शीघ्र किया जाएगा।