Delhi News- केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हिंदी दिवस 2021 समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया !
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह विज्ञान भवन, नई दिल्ली में हिंदी दिवस – 2021 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के दौरान राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मंत्रालयों, विभागों, उपक्रमों को राजभाषा कीर्ति और राजभाषा गौरव पुरस्कार भी प्रदान किए। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने “राजभाषा भारती” पुस्तिका के 160वें अंक का भी विमोचन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, श्री अजय कुमार मिश्रा और श्री निशीथ प्रमाणिक, केंद्रीय गृह सचिव, राजभाषा विभाग के सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि जब हमने संविधान को स्वीकार किया तो इसके साथ ही हमने 14 सितंबर 1949 को यह भी तय किया कि भारत की राजभाषा हिंदी होगी और इसकी लिपि देवनागरी होगी. . श्री अमित शाह ने कहा कि ये पुरस्कार कई लोगों को प्रेरित करते हैं और उन्हें राजभाषा को बढ़ावा देने के लिए और अधिक करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। श्री शाह ने गैर-हिन्दी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि आप जिस राज्य से आते हैं, वहां स्थानीय भाषा के साथ-साथ राजभाषा को भी लाने के लिए आपने बहुत अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा कि हिंदी और किसी भी स्थानीय भाषा में कोई अंतर नहीं है, हिंदी सभी भारतीय भाषाओं की मित्र है और यह सह-अस्तित्व से ही आगे बढ़ सकती है।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !