Delhi News : स्टूडेंट ने अपने टीचर का गला घोंटकर की हत्या, उसकी मां के साथ अवैध संबंध होने का था शक
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनीष की तलाश शुरू कर दी थी. फिर पुलिस की जांच कॉलेज के एक छात्र विकास तक जा पहुंची. जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने सच बताया और हत्या की बात कबूल की.
मां के साथ अवैध संबंध होने के शक में रोहतक के एक स्टूडेंट ने अपने टीचर की गला घोंटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट टीचर से इतना खफा था कि हत्या करने के बाद वह टीचर को बाइक से घसीटते हुए ले गया और शव नहर में फेंक दिया. पुलिस ने टीचर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जींद जिले के गांव फुलिया कलां के रहने वाले राजेंद्र ने पांच जनवरी को अपने भाई मनीष के गुमशुदगी की रिपोर्ट सांपला थाना में दर्ज कराई थी. पुलिस ने बताया कि उसका भाई मनीष आईटीआई में बतौर वेल्डर इंस्ट्रक्टर काम करता था. हर रोज की तरह वह कॉलेज पढ़ाने के लिए गया, लेकिन पांच जनवरी को वह वापस नहीं लौटा.
इसके बाद उसकी घरवालों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल सका. आखिर में भाई राजेंद्र ने सांपला थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मनीष की तलाश शुरू कर दी थी. फिर पुलिस की जांच कॉलेज के एक छात्र विकास तक जा पहुंची. जब उसे हिरासत में लिया गया तो उसने सच बताया और हत्या की बात कबूल की.
आरोपी बोला टीचर के मां से थे अवैध संबंध…
पुलिस ने विकास को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो उसने मनीष की हत्या करने की बात कबूल की. उसने बताया कि, ‘मनीष घर आता जाता रहता था. इसी दौरान उनके बीच प्रेम प्रसंग हुआ. मैं इस बात से नाराज चल रहा था. फिर एक दिन मैं मनीष को बाइक पर बैठाकर ले गया था. मौका पाकर मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद मैंने उसका शव बाइक से घसीटते हुए नहर में फेंक दिया. विकास की निशानदेही पर पुलिस ने सोमवार सुबह मृतक मनीष का शव नहर से बरामद कर लिया. शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.