Delhi news : श्री शिवशंकर त्रिपाठी के जीवन पर लिखी पुस्तिका कलमकार का जीवनवृत्त का विमोचन
दिल्ली : 08 अगस्त 2022 को श्री शिव शंकर त्रिपाठी जी ने नई दिल्ली यू. पी.भवन के बगल में स्थित शिव मंदिर मालचा समिति चाणक्यपुरी में प्रातःकाल रुद्राभिषेक कर सबसे पहले पुस्तक देवों के देव पूज्य भोले बाबा के चरणों में अर्पण करते हुए मंदिर के महंत रामानंदगिरी जी महाराज को भेंट किया