Delhi News : महापौर अंजू कमलकांत, के वार्ड में गंदगी की भरमार,,महापौर नही करती अपने वार्ड में दौरा
महापौर अंजू कमलकांत, के वार्ड में गंदगी की भरमार,,महापौर नही करती अपने वार्ड में दौरा यह कहना है
इलाके के लोगो का जी हा यह सच्चाई है कि पूर्वी दिल्ली की महापौर के वार्ड में जगह,जगह,गन्दगी की भरमार देखी जा सकती है,कई जगह,गहरी नालियों के ऊपर पत्थर तक नही लगे है,जिसमे गिर कर छोटे बच्चे घायल हो रहे है,वार्ड में रहने वाले संदीप ने बताया कि अंजू कमलकांत तो भईया चुनाव के समय ही नजर आई थी,
जीतने के बाद तो हम आज तक इंतजार कर रहे है सिर्फ उनके पति ही महापौर बनके घूमते हुए नजर आते है,अंजू कमलाकांत तो आति ही नही है,,विश्वास नगर में हर तरफ समस्याओं का आलम है बुजुर्गों लोगों को,mcd की पेन्शन भी नही मिल रही है,वही भीम गली में रहने वाले,जय किसन ने बताया कि हम तो अब,, अपनी निगम पार्षद,, अंजू कमलकांत,, के गुमसुदगी,,के पोस्टर निकलवाने वाले है
क्योंकि, चुनावों के बाद वह नजर नही आई,इलाके की जनता अनेको समस्याओं से परेशान हैं, ओर महापौर, अपने कमरे में बैठी रहती है,, एक महापौर के वार्ड में इतनी गन्दगी है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे जमुनापार के वार्डो की क्या हालत होगी
दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट