Delhi news : पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन क्षेत्र में सामाजिक संस्था लायन्स क्लब दिल्ली किरण व आइपेक्स भवन वेलफेयर सोसाइटी के प्रयास से सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में 11 अभावग्रस्त कन्याओं का विवाह कराया गया जिसमें 10 कन्याओं का हिन्दू रीति-रिवाज से, व 1 कन्या का निकाह कराया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ओमप्रकाश शर्मा, पार्षदा अपर्णा गोयल , कार्यक्रम आयोजक सुरेश विंदल व प्रमोद अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहें।
सामूहिक विवाह के अवसर पर विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजकों को जितना भी सराहा जाए वो कम है, यहां विवाह करने आये सभी 11 कन्याओं को मेरा आशीर्वाद है भगवान से येही कामना करता हूँ कि इनकी गृहस्थ जीवन सुखमय से गुजरे………..
बाइट-विधायक ओमप्रकाश शर्मा
वहीं पार्षदा अपर्णा गोयल ने कहा कि सामूहिक विवाह के आयोजकों को मेरा साधुबाद है जो गरीब कन्याओं का विवाह करा उनको गृहस्त जीवन जीने का शुभअवसर देते हैं आइये सुनते हैं कि पार्षदा अपर्णा गोयल ने और क्या कहा…………
बाइट–अपर्णा गोयल।
इस कार्यक्रम के आयोजक प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि पिछले 10 बर्षों से सामूहिक विवाह का आयोजन कर रहा हूँ इस बर्ष भी हमलोगों ने 10 हिन्दू कन्याओं का विवाह व 1 मुस्लिम कन्या का निकाह करवाया है सभी 11 जोड़ों के गृहस्थी का सामान के साथ यहां इस सामूहिक विवाह में आये सभी लोगों के लिए खाने का ब्यवस्था भी किया गया है उन्होंने यह भी कहा…………
बाइट-प्रमोद अग्रवाल।