Delhi News : रामलीला मैदान से केजरीवाल का दावा दिल्‍ली पर अध्यादेश तो बस शुरुआत है, बाकी राज्यों में भी यही करेगी बीजेपी

नई दिल्ली : रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की मेगा रैली  हुई। दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने जमकर हमला बोला।

केजरीवाल ने कहा कि ‘पहली बार ऐसा पीएम आया है जो सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानता, संविधान को नहीं मानता।’ उन्‍होंने सभी विपक्षी दलों से इस अध्‍यादेश का विरोध करने की अपील की।

रामलीला मैदान से केजरीवाल ने ‘चौथी पास राजा’ की वो कहानी दोहराई जो उन्‍होंने दिल्‍ली विधानसभा में सुनाई थी। पूर्व कांग्रेस नेता और निर्दलीय राज्‍यसभा सांसद कपिल सिब्‍बल भी AAP के मंच पर दिखे। रैली में केजरीवाल के साथ पंजाब सीएम भगवंत मान और सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संजय सिंह सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे। केजरीवाल ने इसी रामलीला मैदान से 2012 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी।

रामलीला मैदान में AAP की ‘महा रैली’

13.13 PM: ‘महा रैली’ को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘2015 में दिल्ली ने सभी 7 सीटें भाजपा को दी, मोदी जी को पीएम बनाया और कहा आप देश संभालों और दिल्ली में 70 में 3 सीट भाजपा को दी 67 सीट AAP को दी और कहा केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालों। दिल्लीवालों ने भाजपा के लोगों को आंखे लाल कर देखा और बोला आप देश संभालो, खबरदार अगर दिल्ली की तरफ आंख उठा कर देखें तो!’

13.04 PM: दिल्‍ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’21 साल हो गए मोदी जी को राज करते-करते. 2015 में मैं दिल्‍ली का मुख्‍यमंत्री बना, मेरे को 8 साल हो गए. आज मैं चैलेंज करता हूं. मोदी जी के 21 साल और मेरे आठ साल. देख लो दोनों में से किसने ज्‍यादा काम करा।

12.58 PM: केजरीवाल ने कहा, ‘140 करोड़ लोग मिलकर इस अध्‍यादेश का विरोध करेंगे, देश को बचाएंगे। मैं पूरे देश को बोलना चाहता हूं कि ये मत सोचना कि ये केवल दिल्‍ली के साथ हुआ है। मुझे पता चला है कि दिल्‍ली जैसा ही अध्‍यादेश राजस्‍थान के लिए लाया जाएगा, पंजाब के लिए लाया जाएगा, मध्‍य प्रदेश के लिए लाया जाएगा… इसे अभी सबको मिलकर रोकना पड़ेगा।’

12.47 PM: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संबोधन शुरू हो गया है। केजरीवाल ने कहा, ‘एक-सवा लाख लोग यहां मौजूद हैं। करीब 20-25 हजार लोग बाहर से अभी आ रहे हैं।’ इसके बाद केजरीवाल ने लोगों से हाथ उठाकर उनके प्रति प्‍यार जाहिर करने के लिए कहा।

12.42 PM: भगवंत मान ने कहा, ‘बीजेपी कहीं भी जोड़-तोड़ से सरकार बना लेती है। बीजेपी मतलब भारतीय जुगाड़ू पार्टी है।’ मान ने कहा, ‘दरिया का रास्‍ता रोका नहीं जा सकता… हुकूमत वो करते हैं जिनका दिलों पर राज होता है, यूं तो मुर्गे के सिर पर भी ताज होता है

12.40 PM: पंजाब के मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ‘ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। हमने सिर्फ जनता तक बात पहुंचाने के लिए रैली बुलाई है। आप धूप, बारिश में लाइन लगकर वोट डालते हो कि ये मेरा पसंदीदा नेता है। लेकिन मोदी साहब चाहते ही नहीं है कि किसी और पार्टी की गवर्नमेंट बन जाए।’

12.35 PM: आम आदमी पार्टी के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ‘मोदी सरकार काला अध्‍यादेश लेकर आई है। पूरे देश के नेताओं से अरविंद केजरीवाल जी ने मुलाकात की है, सबका समर्थन मिल रहा है। पूरे देश में इस आंदोलन को बढ़ाना होगा।’

12.27 PM: कपिल सिब्‍बल ने कहा कि ‘जनता पिस रही है… हम इंसाफ चाहते हैं।’ उन्‍होंने सभी विपक्षी दलों से एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की अपील की।

12.20 PM: कपिल सिब्बल पूरा घटनाक्रम समझा रहे हैं कि कैसे अधिकारों का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया। वह कानूनी पेचीदगियों से रूबरू कराते हुए आरोप लगा रहे हैं कि केंद्र सरकार ने संघवाद का गला घोंटा है।

12.14 PM: रामलीला मैदान में रैली को अब कपिल सिब्‍बल संबोधित कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा, ‘2014 से अब तक काफी कुछ बदल गया है। तब मैं कांग्रेस में था और अरविंद केजरीवाल हमारा विरोध करते थे।’ सिब्‍बल ने कहा कि अब काफी कुछ बदल गया है। उन्‍होंने कहा, ‘बीजेपी ने सबको अपनी गोदी में बिठा लिया है। आज मैं आपके सामने एक निर्दलीय सांसद के रूप में खड़ा हूं। वक्‍त आ गया है कि सभी विपक्षी दलों को एकजुट होकर मोदी जी का सामना करना होगा।’

12.05 PM: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान रामलीला मैदान के लिए निकल चुके हैं। दोनों नेता AAP की ‘महारैली’ को संबोधित करेंगे।

11.59 AM: बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, ‘अब आम आदमी पार्टी नहीं रह गई है, अब यह खास आदमी पार्टी बन गई है।’

11.25 AM: पंजाब के सीएम भगंवत मान दिल्‍ली में सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गए हैं। दोनों नेता यहां से साथ ही रामलीला मैदान के लिए निकलेंगे।

11.14 AM: रामलीला मैदान में AAP की महारैली के लिए मंच सज चुका है। लोग आने शुरू हो गए हैं। करीब एक घंटे में भीड़ का सही अंदाजा मिलेगा।

11.10 AM: अभी AAP की रैली के लिए वैसी भीड़ नहीं उमड़ी है। रामलीला मैदान के सामने जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर ट्रैफिक तक नहीं रोकना पड़ रहा है। सड़कों पर बसें भी ज़्यादा नहीं दिखीं।

11.01 AM: पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्‍बल भी आज AAP की महारैली में शामिल होंगे। दिल्‍ली विधानसभाा के स्‍पीकर राम निवास गोयल ने बीजेपी की आपत्ति पर कहा, ‘अगर इधर कोई आ रहा है तो उनको दर्द होता है…।

10.30 AM: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर की मरम्मत को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान के बाहर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए।

9.45 AM: रामलीला मैदान पर आम आदमी पार्टी की ‘महारैली’ की तैयारियां जारी हैं। दिल्‍ली की मंत्री आतिशी ने कहा, ‘यह AAP या अरविंद केजरीवाल की रैली नहीं है, यह दिल्‍ली के लोगों की रैली है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं।’

रामलीला मैदान की महारैली में एक लाख लोग शामिल होंगे, AAP का दावा

आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों को अध्यादेश और उनके दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में अवगत कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया है। गुप्ता ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले में यह भी कहा गया है कि अगर नौकरशाह उनकी बात नहीं सुनेंगे तो एक चुनी हुई सरकार कैसे काम करेगी। दिल्ली के लोग परेशान हैं कि केंद्र इसे बदलने की कोशिश क्यों कर रहा है।’

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: