Delhi News : गोयल ने जामिया का दौरा किया , कहा इस बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है
– आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून पर दिल्ली में दंगे करवा रही है
– गोयल ने जामिया का दौरा किया, जहां असामाजिक तत्वों ने गोयल के खिलाफ नारे लगाए
– नागरिकता संशोधन कानून से मुसलमानों के अधिकारों में कोई कमी नहीं होगी
– दिल्ली की गंगा-जमुनी तहजीब को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खत्म कर रही है
– होली फैमिली अस्पताल में 11 घायल जामियों के छात्रों से मिले गोयल
नई दिल्ली 16 दिसम्बर, 2019: जामिया के छात्रों को मोहरा बनाकर कुछ राजनीतिक दल गुमराह, भड़काने और दंगा फैलाने में लगे हैं। भाजपा सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज जामिया क्षेत्र का दौरा किया, जहां असामाजिक तत्वों ने उनके खिलाफ नारे लगाए और रास्ता रोका। गोयल ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और जो लोग नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर राजनीति कर रहे हैं, लोगों में हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उनके मंसूबों को पूरा न होने दें।
गोयल ने कहा कि हमारे देश में प्रजातंत्र है और बहुमत से फैसले होते हैं। संसद में जब ये विपक्षी पार्टियां कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व अन्य संसद में हार की खीझ सड़कों पर मिटा रही हैं और हिन्दू मुस्लिम बंटवारा कर दंगे करवा रही हैं। आम आदमी पार्टी के केजरीवाल पहले ट्वीट करके कहते हैं कि आन्दोलन करो, फिर वो आन्दोलन में परदे के पीछे से हिंसा करवाते हैं और फिर कहते हैं कि हिंसा मत करो। मनीष सिसौदिया पहले ही दिन आरोप लगाते हैं कि चुनाव के लिए भाजपा हिन्दू-मुस्लिम करवा रही है। उनसे कोई पूछे आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को भड़काऊ भाषण देने के लिए हमने भेजा था क्या ? सिसौदिया ने पुलिस के ऊपर झूठा आरोप लगाया कि बस को जला रहे थे, बस जली नहीं, केवल टूटी है। उनको माफी मांगनी चाहिए।
गोयल ने लोगों को बताया कि नागरिकता संशोधन कानून से हिन्दुस्तान के किसी मुस्लिम के अधिकारों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उनकी नागरिकता, उनके अधिकार और उनकी सुविधाएं सब वैसी की वैसी रहेंगी, तब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी किस बात पर उनको बरगला रहे हैं। दिल्ली में हिन्दू-मुस्लमान के बीच गंगा-जमुनी तहजीब है जिसको कांग्रेस और आम आदमी पार्टी खत्म करने पर तुली है। मुसलमानों को भड़काया जा रहा है।
गोयल आज 11 घायल छात्रों को देखने होली फैमिली अस्पताल भी गए। इनमें से एक छात्र मुज्जमिल इस्लाम (8178409689) जो कि बीटेक प्रथम वर्श का जामिया में छात्र है, वो घायल था, उसने बताया कि असामाजिक तत्व यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में घुस आए थे जिनमें घिर जाने के कारण उसको चोट आई। मुज्जमिल के भाई आश्किन (9136562078) ने गोयल से कहा कि वो उसके बिल का भुगतान करने में मदद करें। गोयल ने उनके पूरे बिल का सैटलमेंट करवा दिया। गोयल ने कहा कि वे कोशिश करेंगे कि बाकी के 10 छात्रों मो0 नजरूल, तामिन, आजम शाकिम, नुरूल, मकसूद अहमद, सलमान, शयान, मो. राशिद, आमिर पर भी बिल का बोझ न पड़े।
गोयल ने कहा कि होली फैमिली अस्पताल की तारीफ करते हुए कहा कि डाॅक्टरों ने घायलों का अच्छा इलाज किया है। गोयल अंजुमन (कोर्ट) जामिया मिलिया इस्लामिया के सदस्य रह चुके हैं।