Delhi News : दिल्ली में लगातार छठे दिन बढ़े तेल के दाम हुआ पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया
पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार छठे दिन भी जारी रहा. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 12 से 13 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ.
यह लगातार 6वां दिन है जब तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं. इन छह दिनों में दिल्ली में पेट्रोल लगभग 66 पैसे महंगा हुआ है जबकि डीजल की कीमत में 75 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.
ये है पेट्रोल की नई रेट लिस्टनई दिल्ली – 71.66 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – 73.76 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – 77.29 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – 74.41 रुपये प्रति लीटर
डीजल की नई रेट लिस्ट
नई दिल्ली – 66.92 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – 68.71 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – 70.10 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – 70.72 रुपये प्रति लीटर
क्रूड ऑयल की कीमतों में है नरमी
बता दें कि पिछले कुछ समय से क्रूड ऑयल के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. क्रूड ऑयल के भाव के आधार पर ही तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. पेट्रोल और डीजल के भाव क्रूड ऑयल के दाम में तेजी के कारण बढ़ रहे हैं. मंगलवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 64.71 डॉलर प्रति बैरल रहा है. वहीं डब्लूटीआई क्रूड का भाव 55.20 डॉलर प्रति बैरल रहा.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे महंगा हो गया जबकि डीजल के दाम में 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई. वहीं दिल्ली के अलावा कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे महंगा हुआ जबकि चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर कीमत बढ़ गई. वहीं डीजल की कीमत दिल्ली और कोलकाता में 16 पैसे जबकि मुंबई और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ गई है.