Delhi News : हरियाणा में ड्रग्स कंट्रोल विभाग का छापा,
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नशे पर नकेल कसने के लिए जहां सख्त हैं तो वही ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी एक्शन में आ गया है.
हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर नशे पर नकेल कसने के लिए जहां सख्त हैं तो वही ड्रग्स कंट्रोल विभाग भी एक्शन में आ गया है. गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर ड्रग्स कंट्रोल विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में निकोटिन बरामद किया. इस निकोटिन को वैप के रूप में बेचा जा रहा था जो हरियाणा में पूरी तरह से प्रतिबंधित है.
गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर लगातार ड्रग्स कंट्रोल विभाग को शिकायत मिल रही थी कि एक दुकान पर वैप के नाम पर निकोटिन बेचा जा रहा है. इसी शिकायत के बाद ड्रग्स कंट्रोल विभाग की तरफ से इस दुकान पर छापेमारी की गई जिसमें भारी मात्रा में निकोटिन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए जिसमें वैप के रूप में निकोटिन परोसा जाता था. बाजार में इसकी कीमत करीब 2 लाख रुपए है. यही नहीं, जो वैप यहां से बरामद हुए वो ‘मेड इन यूएसए’ हैं. इसकी बिक्री भी अमेरिका में ही की जा सकती है जबकि भारत में इसे लाकर बेचा जा रहा था जो पूरी तरह से अवैध है. हरियाणा सरकार ने पहले से ही निकोटिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया हुआ है.
गोल्फ कोर्स रोड गुरुग्राम का सबसे हाईप्रोफाइल इलाका है और सबसे ज्यादा होटल और कॉर्पोरेट ऑफिस भी इसी रोड पर हैं. यही कारण है कि इस वैप की बिक्री भी इस रोड पर काफी अच्छी खासी है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए दुकान यहां खोली गई थी. हेलो वैप नाम की दुकान का कोई भी ड्रग्स विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया. फिलहाल विभाग की तरफ से सभी उपकरण और निकोटिन को सील कर दिया है. इस पूरे मामले में विभाग की तरफ से पुलिस को भी शिकायत दी गई है.