Delhi News – दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की ज़िला अध्यक्ष कान्ता शर्मा ने जनसंपर्क किया !
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- आज 04.03.2022 को वार्ड- 89 श्रीनिवासपुरी प्राइवेट कॉलोनी में श्री सुभाष चोपड़ा एवं शिवानी चोपड़ा के नेतृत्व में ज़िला अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस कान्ता शर्मा ने जनसंपर्क किया !
जनसंपर्क के दौरान जनता ने उनसे कहा हमने सब को देख लिया इससे तो अच्छे कांग्रेस के ही दिन थे अब और हर बार सिर्फ कांग्रेस का देंगे !