Delhi News :सरदार बल्ब भाई पटेल की जयंती पर दिल्ली पुलिस को नया मुख्यालय मिला
देश के पहले गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार बल्ब भाई पटेल की १४४ बी जयंती पर दिल्ली पुलिस को नया मुख्यालय मिला यह मुख्यलाय दिल्ली के जय सिंह रोड पर मौजूद है
मुख्यालय के उद्धघाटन समारोह में गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बेजल ग्रह राजयमंत्री जी किरण रेड्डी और दिल्ली पुलिस अत्युक्त अमूल्य पटनायक भी मौजूद रहे आपको बता दे यह ईमारत १८ मंजिल है और पूरा मुख्याल ८ एकड़ जमीन पर बनकर तईयार हुआ खास बात यह है की यह ईमारत एक ेकफ्रंडली ईमारत है मुख्यलय में ५०० लोगो केपेसिटी का ऑडिटोरिम भी बनाया गया है जिसका नाम आदर्श रखा गया है यह मुख्यालय की इमारत पूरे तरह से पर्यवरण के सुरक्षा की दृष्टि से बनायीं गई है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा दिल्ली पुलिस के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल के बाद दिल्ली पुलिस को अपना घर मिला है. इसके लिए दिल्ली पुलिस को मैं बधाई देता हूं. सरदार पटेल की १४४ जयंती के दिन इसका उद्घाटन गर्व की बात है. अमित शाह ने उद्घाटन के दौरान कहा कि सरदार पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोया. शाह ने कहा अब वक्त आ गया है कि हमें पुलिस को सकारात्मक नजरिए से देखना चाहिए. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने नसीहत भी दी कि भवन से ज्यादा अहम होती है भावनाएं. हमें अच्छी भावनाएं रखनी चाहिए अमित शाह ने इस मौके पर संसद हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों और बाटला हाउस में शहीद हुए मोहन चंद्र शर्मा को भी याद किया.
इस मौके पर मौजूद पुलिस आयुक्दत अमूल्य पटनायक ने कहा