Delhi News : शराब घोटाले में घिरी AAP, दो दिग्गजों की जमानत पर आ सकता है फैसला
Delhi AAP News : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अब तक आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. 26 फरवरी को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को CBI ने 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया,
वहीं इस गिरफ्तारी के लगभग 8 महीने बाद AAP सांसद संजय सिंह को भी 4 अक्टूबर को ED ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आज इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया और हाइकोर्ट में संजय सिंह की जमानत पर सुनवाई होगी. शराब घोटाले के आरोपों से घिरी AAP के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है.
SC में जारी है मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई
शराब घोटाला मामले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई करते हुए SC ने ED से सिसोदिया के खिलाफ सबूत मांगे थे. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान SC ने जांच एजेंसियों से पूछा कि ‘मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे. आप उन्हें अनिश्चितकाल के लिए हिरासत में नहीं रख सकते.’ मनीष सिसोदिया पर आरोप कब तय होंगे, इसके लिए कोर्ट ने CBI-ED को आज तक का समय दिया था. आज फिर से SC में सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई होगी.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन