Delhi News- सीपी दिल्ली ने मेमोरमेशन डे पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की !
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- सीपी दिल्ली श्री राकेश अस्थाना ने न्यू पुलिस लाइन्स, किंग्सवे कैंप में पुलिस मेमोरमेशन डे पर दिल्ली पुलिस के बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की !
उन्होंने कहा जिन शहीदों ने कर्तव्य की वेदी पर अपने जीवन को निर्धारित किया।
हम दिल्ली पुलिस शहीद परिवारों के किथ और किन के साथ एक साथ खड़े हैं
क्योंकि हम उन दिल्ली के शहीदों के उच्चतम बलिदान से ताकत और प्रेरणा खींचते हैं।