Delhi News : दाती महाराज रेप केस की जांच में लचर बर्ताव पर कोर्ट की CBI को फटकार
दिल्ली की साकेत अदालत ने दाती महाराज मामले को लेकर सीबीआई को फटकार लगाई है. दाती महाराज पर उनके ही आश्रम की एक महिला से बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इससे पहले अदालत ने दाती महाराज को जमानत दे दी है.
सीबीआई बुधवार को भी कोर्ट से इस मामले में समय की मांग कर रही थी, लेकिन कोर्ट ने इससे साफ इनकार कर दिया. कोर्ट इस बात पर भी नाराज था कि पिछले साल 3 अक्टूबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे, जिसमें 3 महीने के भीतर जांच पूरी करने को कहा गया था. यह मियाद 3 जनवरी को खत्म भी हो गई, लेकिन अभी तक सीबीआई की तरफ से मामले में दाती महाराज की कस्टोडियल इंटेरोगेशन तक के लिए कोर्ट में कोई अर्जी नहीं आई है.
इससे पहले मामले में दाती महाराज पहली बार साकेत कोर्ट के सामने पेश हुए और कोर्ट ने एक लाख रुपये के मुचलके पर दाती महाराज को जमानत दे दी. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दाती के साथ-साथ उनके तीन भाइयों को भी जमानत दे दी है. इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही अपनी चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. चार्जशीट पर साकेत कोर्ट की तरफ से संज्ञान भी लिया जा चुका है. दाती महाराज को कोर्ट में पेश होने के लिए समन किया गया था. दाती महाराज को कोर्ट से मिली जमानत की एक बड़ी वजह यही है कि जांच एजेंसी चाहे वह दिल्ली पुलिस रही हो या फिर कोई अपनी पुख्ता जांच कर दाती महाराज के खिलाफ ठोस चीज़ें कोर्ट के सामने पेश नहीं कर पाई हैं.