Delhi News : CBI ने 50,000 रू. की रिश्वत स्वीकार करने पर आन्ध्र बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक (विधि) को गिरफ्तार किया
सीबीआई ने शिकायतकर्ता से 50,000 रू. की मॉंग स्वीकार करने पर आन्ध्र बैंक, मण्डल कार्यालय, एक्जीबिशन रोड,पटना (बिहार) के वरिष्ठ प्रबन्धक (विधि) को गिरफ्तार किया।
कम्पनी के एन.पी.ए. खाते का वन टाइम सेटलमेंट हेतु आवेदन पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाही करने के लिए जिला औरंगाबाद (बिहार) स्थित निजी चावल मिल के अधिकृत हस्ताक्षरी शिकायतकर्ता से 20 लाख रू. रिश्वत की मॉंग के आरोप पर आन्ध्र बैंक, मण्डल कार्यालय, एक्जीबिशन रोड,पटना के वरिष्ठ प्रबन्धक (विधि) के विरूद्ध मामला दर्ज किया। सीबीआई ने जाल बिछाया एवं आरोपी को शिकायतकर्ता से 50,000 रू. की रिश्वत की मॉंग व स्वीकार करने के दौरान रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के परिसर में तलाशी ली गई।
गिरफ्तार आरोपी को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश-1, पटना के समक्ष आज पेश किया जा रहा है।