Delhi News : प्रेमी के साथ भागने के लिए बहू ने की ससुराल में लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरों की फुटेज ने खोला राज
जालंधर के फिल्लौर कस्बे में चोरी के एक मामले ने सबको हैरान कर दिया. जहां एक कारोबारी के घर में उसी की बहू ने हाथ साफ कर दिया. महिला ने अपनी ससुराल से 15 लाख रुपये और 25 तोले सोना उड़ा लिया. इस काम में बहू के पुराने प्रेमी ने उसकी मदद की. लेकिन दोनों के सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की वजह से पूरा मामला खुल कर सामने आ गया.
फिल्लौर कस्बे में इंद्रजीत शर्मा का बड़ा कारोबार है. उनके बेटे राकेश शर्मा की शादी चार माह पहले रिंपल नाम की लड़की के साथ हुई थी. अचानक उनके घर में चोरी हो गई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और छानबीन शुरू हुई. पुलिस इस बात से हैरान थी कि ना तो कई घर में आया और ना बाहर गया तो चोरी किसने की. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो हकीकत सामने आ गई.
फुटेज देखने पर पुलिस को राकेश की पत्नी रिंपल की हरकत कुछ संदिग्ध लगी. पुलिस ने फौरन उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पहले वो खुद को निर्दोष बताती रही लेकिन पुलिसकर्मियों की सख्ती के बाद वो टूट गई और उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया.
रिंपल ने पुलिस को बताया कि शादी से पहले उसका फरीदकोट निवासी लखबीर सिंह के साथ प्रेम प्रसंग था. वो उसी से शादी करना चाहती थी. उसकी योजना ससुराल से भागकर उससे शादी करने की थी. इसलिए उसने अपनी ससुराल से ही 15 लाख रुपये और 25 तोले सोना चुरा लिया. इस संबंध में रिंपल के ससुर इंद्रजीत शर्मा ने ही उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है.