Delhi News : आज सुबह 10:30 बजे पुर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर अंतर्गत ललित पार्क के सामने यमुना खादर के ठोंकर नंबर 8 के झुग्गियों मे अचानक आग लग गई
आज सुबह 10:30 बजे पुर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर अंतर्गत ललित पार्क के सामने यमुना खादर के ठोंकर नंबर 8 के झुग्गियों मे अचानक आग लग गई
आज लगने कि तुरंत बाद लोक शक्ति पार्टी के कार्यकर्तओं ने संबंधित सभी विभाग को सुचित किया
इस आगजनी के कारणों का पता नही चला
इस घटना मे लगभग 65 झुगियां जलकर खाक हो गई और दो लोग घायल हो गए और 3 – 4 महिला लगातार बेहोश हो रही थी
और लोक शक्ति पार्टी की ओर से SDM से प्रभावित लोगोँ के लिए राहत शिविर ,खाना पानी ,शौचालय ,मेडिकल कैंप की अविलँव व्यवस्था कराने की मांग की गई साथ ही सभी लोगोँ को मुआवजा की मांग की गई
मुकेश गुप्ता (दिल्ली)