Delhi news : चाइनीज मांजे से दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही
दिल्ली : किसी व्यक्ति के गले मे कब मांजा आ फसे कुछ पता नहीं ऐसी ही एक घटना दिल्ली के जगत पूरी में हुई जहां एक युवक कनॉट प्लेस से अपने घर जा रहा था तभी उसके गले मे मांजा आ गया और उस युवक की गंभीर हालत हो गयी उसी दौरान पास में रहना वाला एक युवक जिसका नाम दानिश है उसने घायल युवक को पटपड़गंज के मैक्स हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया समय पर घायल युवक हॉस्पिटल गया और अब खतरे से बाहर है आपको बता दे