Delhi News : पुलिस स्टेशन मयूर विहार पुलिसकर्मियों द्वारा एक चोर को गिरफ्तार किया गया……
22 मार्च की रात में पुलिस टीम ‘ऑपरेशन सुदर्शन’ के तहत मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग कर रहे थे।उसी दौरन उच्च न्यायालय विनय को गुप्त रूप से चोर विजय के सक्रिय होने की सूचना मिली।
काफी प्लानिंग के साथ एसएचओ/मयूर विहार के नेतृत्व में टीम द्वारा त्रिलोकपुरी के विभिन्न स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया। जैनेंद्र कुमार और एसीपी मयूर विहार के पर्यवेक्षण में सुभाष वत्स एवं अधोहस्ताक्षरी का समग्र पर्यवेक्षण।
टीम के निरंतर प्रयासों से मदीना मस्जिद, त्रिलोकपुरी, दिल्ली के सामने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक एचपी लैपटॉप, दो कलाई घड़ी बरामद की गई और वही , उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया था।
वहीं आरोपी विजय @ ढाबा से पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसने प्रीत विहार स्थित घर का ताला तोड़कर दो कलाई घड़ियां और लैपटॉप चोरी कर लिया। ताला खोलने के लिए उसने लोहे की रॉड व अन्य औजारों का इस्तेमाल किया।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन,मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट