दिल्ली में हुए सिख पर मारपीट को लेकर बरेली में सिख समुदायों ने ज़िलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा !
दिल्ली में सिख ऑटो ड्राइवर उसके पुत्र पर पुलिस द्वारा मारपीट को लेकर कार्रवाई के प्रति समाज में रोष व्याप्त है ! दोषी पुलिस कर्मियों की तुरंत गिरफ्तारी व कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग !
निवेदन है कि दिल्ली में 17 जून 2019 सोमवार को ऑटो ड्राइवर सरदार सरबजीत सिंह उसके पुत्र को दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने की पुलिस ने जिस तरह गिरा गिरा के मारे बगैर कूलर कानूनी ढंग से जानवरों की तरह दिन के उजाले में भरे बाजार में जान से मारने की नियत से ना केवल डंडों से ना पिस्तौल से पीटा बल्कि सिख धर्म की धार्मिक आस्था उसकी पगड़ी पर अपने जूतों से फरार धार्मिक आस्था पर चोट की जब कानून के रक्षक ही भक्षक बन जाए तो इंसाफ की उम्मीद किससे करेगा ! ज्ञापन देने वालों में 12 कमेटियां शामिल हैं !