एनसीसी लिमिटेड कंपनी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार !
एनसीसी लिमिटेड कंपनी को दिल्ली उच्च न्यायालय ने लगाई फटकार !
ऋषी तिवारी
नई दिल्ली। एनसीसी लिमिटेड कंपनी ने कई काम करनेवाले ठेकेदारों और मजदूरों से ढगी की है इनके विरोध में ब्रह्मांड ग्रुप के एमडी धर्मेद्र जैन ने दिल्ली उच्च न्यायालय में ४ फरवरी २०१९ को याचिका दायर किया है जिसमे कोर्ट ने एनसीसी लिमिटेड कंपनी को नोटिस जारी किया था लेकिन उच्च न्यायालय के नोटिस पर भी एनसीसी लिमिटेड कंपनी का कोई भी अधिकारी उच्च न्यायालय में उपस्थित नहीं हुवा। आज दिनांक १ मई २०१९ को उच्च न्यायालय ने फटकार लगते हुवे पुनः नोटिस जारी किया है। उक्त जानकारी ब्रह्मांड ग्रुप के अधिवक्ता श्री अविनाश त्रिवेदी ने दी है।
सूत्रों के मुताबिक एनसीसी लिमिटेड कंपनी ने ब्रह्मांड ग्रुप के आलावा कई और कंपनियों को भी ठगा है। जानकारी मिली है की उक्त मामला ईस्ट किदवई नगर नई दिल्ली योजना का है। एनसीसी लिमिटेड कंपनी ने ब्रह्मांड ग्रुप को ११ करोड़ का भुगतान पिछले २ सालो से नहीं किया है जिसके चलते ब्रह्मांड ग्रुप को आर्थिक छति का सामना करना पड़ रहा है, जिसमे सारे मशीनों और मटेरियल का उपयोग एनसीसी लिमिटेड कंपनी द्वारा किया जा रहा है एवं इसका किराया ब्रह्मांड ग्रुप को करना पद रहा है साथ ही आपने लेबरों एवं कर्मचारीओ को भी भुगतान नहीं कर पा रहे है।