DELHI East-निराश्रित गायो के लिए नगर निगम से आश्रय के लिए निवेदन करने हेतू हस्ताक्षर अभियान
DELHI-11/9/2021शनीवार पूर्वी दिल्ली विभाग मे इन्द्रप्रस्थ जिला मे निराश्रित गायो के लिए नगर निगम से आश्रय के लिए निवेदन करने हेतू हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिसमें राष्ट्रीय मंत्री गोरक्षा विभाग विहिप श्री राष्ट्र प्रकाश जी , वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री राम सुन्दर वर्मा जी , साथ में प्रांत संयोजक राष्ट्रीय गोरक्षा आन्दोलन समिति श्री कपिल प्रभाकर , भी साथ रहे। इसमें प्रांत सह संयोजक श्री राजेन्द्र चौहान जी का भी प्रयास सराहनीय रहा। जब इस विषय को समाज में रखा समाज ने स्वयं आगे आ सहयोग देना आरंभ किया जिससे कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था ।
संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,( दिल्ली से मुकेश गुप्ता ) की रिपोर्ट !