Delhi-एक करोड़ दस लाख की फिरौती की मांग , 7 साल के बच्चे का किया था किडनैप
ईस्टर्न रेंज के जॉइंट सीपी ने बताया शहादरा जिले के गांधी नगर थाना पुलिस ने 7 साल के बच्चे का किडनैपिंग के मामले को 3 घण्टे में सुलझा लिया ।
आपको बता दे गांधी नगर के सुभाष मोहल्ला के एक परिवार के नोकर ने ही मालिक के 7 साल के बच्चे को किडनैप कर 1 करोड़ दस लाख रुपये की डिमांड की थी । गांधी नगर पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस के आला अधिकारियों ने इस केस में टीम बनाई और छानबीन शुरू की इसी बीच किडनैपर की दूसरी कॉल आयी जिसके बाद पुलिस ने ट्रेस करके किडनैपर को पकड़ लिया गया ।
दिल्ली से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट !