Delhi Crime – दिल्ली पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोर गिरफ़्तार !
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- दिल्ली पुलिस की मध्य ज़िले की AATS टीम ने दो शातिर वाहन चोरों- इंतेज़ार और आसिफ़ को गिरफ़्तार किया है ।
आरोपी मेरठ(यूपी) के रहने वाले हैं, इन पर 10000 रुपये का इनाम भी है। इनके पास से चोरी की 5 कार व 2 पिस्टल बरामद की गई है !