Delhi Crime : दिल्ली में 25 करोड़ रुपये की डकैती
दिल्ली में एक दुस्साहसिक डकैती हुई. बदमाशों ने एक ज्वेलरी शोरूम की छत काटकर हीरे-सोने के आभूषण समेत 20-25 करोड़ रुपये की नकदी लूट ली. इस लूट की वारदात से राजधानी के बीचोबीच हड़कंप मच गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह डकैती जंगपुरा इलाके के एक शोरूम में हुई है. शोरूम के मालिक के मुताबिक, बदमाशों ने कुल 20-25 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण लूटे हैं। जंगपुरा इलाके का वह बाजार सोमवार को बंद रहता है. हर सप्ताह की तरह इस सोमवार को भी सभी दुकानें बंद थीं. और लुटेरों ने मौका पाकर लूटपाट की.
शोरूम मालिक ने बताया कि रविवार को दुकान बंद थी। चूँकि सोमवार को पूरा बाज़ार बंद रहता है इसलिए मैं शोरूम नहीं गया। लेकिन मंगलवार की सुबह उन्होंने शोरूम खोला तो देखा कि सारा सामान उलटा-पुलटा पड़ा था. शोरूम में रखे सारे हीरे और सोने के आभूषण गायब हो जायेंगे. नकदी भी गायब हो गई।
इसके बाद उनकी नजर शोरूम की छत पर पड़ी. शोरूम का मालिक उसे देख कर हैरान रह गया. देखा कि शोरूम की छत का एक हिस्सा कट गया है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी.
घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद प्रारंभिक तौर पर पुलिस को लग रहा है कि लुटेरों ने इस डर से छत काटकर अंदर घुसने की योजना बनाई थी कि शोरूम का शटर खुला होने पर कोई देख लेगा। पुलिस बाजार के सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है। एक जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों की जांच की जा रही है.
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन