Delhi Crime- दिल्ली पुलिस द्वारा लोन की पेशकश करने वाले फ़र्ज़ी कॉल सेंटर का भांडाफोड़ !
दिल्ली(मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- दिल्ली पुलिस द्वारा फ़र्ज़ी कॉल सेंटर चला रहे गिरोह का भांडाफोड़ , प्रधानमंत्री रोज़गार सरकारी योजना के नाम पर फ़र्ज़ी लोन की पेशकश करते थे ,सब्ज़िडी देने की पेशकश करते थे !
लोन करने के लिये 21,500 रूपये पहले मांगते थे ! 25 महिलाओं सहित 29 लोग गिरफ़्तार !