दिल्ली- कांग्रेस नेता कीर्ति झा आज़ाद TMC में शामिल हुए
कीर्ति ने कहा, “ममता बनर्जी के नेतृत्व में मैं उनके साथ काम करूंगा
आज देश को ममता बनर्जी जैसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है
जो देश को एक नई और सही दिशा दिखा सकें
दीदी ने ज़मीन पर उतरकर लड़ाई लड़ी है”
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !