Delhi : CBI की करीब 9 घंटे की पूछताछ को लेकर बोले सीएम केजरीवाल शराब घोटाले का पूरा मामला ही झूठा है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जांच एजेंसी के अधिकारियों ने लंबी पूछताछ में 56 सवाल पूछे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज शराब नीति मामले में सीबीआई ने पूछताछ की. पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूरी इज्जत के साथ सीबीआई ने मुझसे सवाल पूछे. जितने सवाल उन्होंने पूछे मैंने सबका जवाब दिया. शराब घोटाला झूठ है. आम आदमी पार्टी एक कट्टर ईमानदार पार्टी है. हम मर जाएंगे लेकिन भ्रष्टाचार नहीं करेंगे. 30 साल में बीजेपी से गुजरात में एक अच्छा स्कूल नहीं बना. लोगों ने देख लिया है कि 75 साल में जो देश में काम नहीं हुई वो दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में हुई है. ये आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं.
सीबीआई ने शराब नीति को लेकर हर तरह के सवाल मुझसे पूछे. सीबीआई ने मुझसे 56 सवाल पूछे. वो मुझे आगे बुलाएंगे या नहीं मुझे पता नहीं. मेरा मानना है कि पूरा का पूरा केस गलत है, फर्जी है. आम आदमी पार्टी के लोग आवाज उठा रहे थे उन्हें प्रदर्शन करने से रोका गया.
उन्हें हिरासत में लेना गलत है. विधानसभा सत्र को लेकर उन्होंने कहा कि यह नियम के अनुरूप है. मैं चाहता हूं कि एलजी साहब संविधान और नियमों को पढ़ लें. मैं चाहता हूं कि वो किसी अच्छे सलाहकार को रख लें.
AAP ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआइ द्वारा समन भेजे जाने के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. देश के कई राज्यों में आप के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया. दिल्ली में कई जगहों पर कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया.
क्यों उठे शराब नीति पर सवाल 1. थोक लाइसेंस धारकों का कमीशन बढ़ाकर 12% फ़िक्स किया 2. बड़ी कंपनियों की मोनॉपोली बढ़ाने के आरोप लगे 3. शराब सरकारी दुकानें नहीं केवल निजी दुकानें बेचेंगी 4. शराब दुकानदार भारी रियायत पर शराब बेच रहे थे 5. पहले से ज़्यादा बड़ी दुकानें खुलीं, चर्चा बढ़ी
ये पूरा मसला है क्या और क्या रहा है पूरा घटनाक्रम- मार्च 2021- मनीष सिसोदिया ने नई आबकारी नीति का एलान किया अब शराब बस निजी क्षेत्र बेचेगा न्यूनतम 500 वर्ग फ़ुट क्षेत्र में खुलेगी दुकान दुकान का कोई भी काउंटर सड़क पर नहीं होगा दिल्ली में शराब की दुकानों का समान वितरण कुल दुकाने 850 थीं, उतनी ही रहेंगी नई नीति से राजस्व 1500-2000 करोड़ रु बढ़ने की उम्मीद थी नवंबर 2021 – नई शराब नीति लागू मई 2022 – नए LG ने ज़िम्मा संभाला, मुख्य सचिव को जांच के निर्देश जुलाई 2022 -मुख्य सचिव की रिपोर्ट के आधार पर LG ने CBI जांच की सिफ़ारिश की 19 अगस्त -मनीष सिसोदिया के घर पर CBI का छापा 16 अप्रैल सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल से की पूछताछ
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन