Delhi Budget: महिलाओं के लिए खुलेंगे विशेष मोहल्ला क्लीनिक, हर किसी को मिलेगा हेल्थ कार्ड

जानें दिल्ली के बजट 2021 की बड़ी बातें

मनीष सिसोदिया ने कहा- इंडिया @ 75 के साथ इंडिया @ 100 की आधारशिला रखी जाएगी. अपनी आजादी के 100वें वर्ष में जब हम प्रवेश करेंगे तब इसका केंद होगी हमारी दिल्ली.

मनीष सिसोदिया ने कहा- मैं हर साल दिल्ली के आर्थिक परिदृश्य से संबंधित कुछ आंकड़े रखता हूं. आज दिल्ली के पिछले 75 साल के आर्थिक परिदृश्य पर नज़र डालूंगा. हमने 1941-1951 के बीच सबसे बड़ा बदलाव देखा. 1947 में 6 लाख के करीब की आबादी थी. आज दो करोड़ की आबादी है, 2047 तक करीब 3 करोड़ 28 लाख आबादी पहुँचने का अनुमान है.
मनीष सिसोदिया ने कहा- सरकार दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. 2047 तक सिंगापुर के प्रति व्यक्ति की आय के बराबर करने का लक्ष्य है. करीब 16 गुना वृद्धि करनी होगी, मुश्किल लक्ष्य है लेकिन हम पूरा करेंगे.

सिसोदिया ने कहा- शहीद भगत सिंह ने लिखा था अगर बहरों को सुनाना है तो धमाका करना ज़रूरी है 10 करोड़ का बजट भगत सिंह को समर्पित कार्यक्रम के लिए. बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और सपनों को युवाओं तक ले जाने के लिए आज़ादी महोत्सव के अंतर्गत 10 करोड़ का बजट.
मनीष सिसोदिया ने कहा- पूरी दिल्ली के आसमान को तिरंगे से सजायेंगे, दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह, हर नागरिक को अपने घर से ऊंचा तिरंगा दिखेगा. 500 शानदार तिरंगे लहराने का काम पूरा करेंगे. इसके लिए 45 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है.

मनीष सिसोदिया ने किया दिल्ली के लोगों के लिए दिल्ली के सरकारी असप्तालों में फ्री वैक्सीन का एलान. सिसोदिया ने कहा- 6 साल में स्वास्थ्य सेवाओं को हमने सुदृढ किया. आज़ादी के पहले 1951 के डाटा के मुताबिक 12 सरकारी अस्पताल थे. आज 38 मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल हैं. डॉक्टर नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार प्रकट किया है. वैक्सीन उपलब्ध होने से इस रोग के निवारण की आशा मिली है. अभी रोजाना 45 हज़ार वैक्सीन लगाने की क्षमता है, जिसे 60 हज़ार करेंगे. फिलहाल 250 रुपए में वैक्सीन उपलब्ध है. दिल्ली के लोगों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क ही लगेगी, इसके लिए 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है.
मनीष सिसोदिया ने कहा- महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किए जाएंगे. इसके बाद हर वार्ड में कम से कम 1 महिला मोहल्ला क्लिनिक होगा. दिल्ली के नागरिकों को हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा. दिल्ली में स्वास्थ्य के लिए 9,934 करोड़ का प्रावधान किया गया है, जो कुल बजट का 14% है.

 

 

सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: