दिल्ली : 14 साल बाद बढ़ा माचिस की डिब्बी का दाम , 1 दिसंबर से माचिस का डिब्बा 2 रुपये का मिलेगा
दिल्ली : 14 साल बाद बढ़ा माचिस की डिब्बी का दाम , 1 दिसंबर से माचिस का डिब्बा 2 रुपये का मिलेगा
5 प्रमुख माचिस उद्योग निकायों के प्रतिनिधियों ने बढ़ाया, प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से एक रुपये बढ़ाया दाम , 2007 में माचिस की कीमत 50 पैसे से बढ़ाकर 1 रुपये हुई थी।
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !