डेहरी ऑन-सोन में बालू घाट के कर्मचारियों से मारपीट कर तीन करोड़ रुपये लूटने का मामला आया सामने
रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के नगर थाना क्षेत्र के पाली रोड स्थित आदित्य मल्टीकॉम कंपनी के कार्यालय से रविवार की देर शाम कर्मचारियों से मारपीट कर तीन करोड़ रुपये लूटने का मामला सामने आया है। 30-40 की संख्या में आए अपराधियों ने लूटपाट के क्रम में कार्यालय में तोडफ़ोड़ भी की। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस लूट के मामले को संदिग्ध बता रही है। इस मामले में देर रात तक प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी।
कंपनी के कर्मचारी उपेंद्र कुमार सिंह व पंकज कुमार ने बताया कि शाम लगभग साढ़े चार बजे 30 से 40 की संख्या में अपराधी मुंह पर पट्टी बांध कर ऑफिस में घुस आए। कर्मचारियों से मारपीट कर उन्होंने करीब तीन करोड़ नकद लूट लिए। विरोध करने पर कर्मचारियों के जमकर पीटा और ऑफिस के कुछ फर्नीचर आदि तोड़ दिए। कर्मचारियों का आरोप है कि लुटेरे एक कद्दावर नेता का नाम लेते हुए जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे।
सूचना पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। कर्मचारियों से पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि अभी लूट की पुष्टि नहीं की जा सकती है। ये मामला सोन बालू घाट को ले आपसी वर्चस्व से जुड़ा हो सकता है। मारपीट की घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। सीसीटीवी के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। उन्हें कंपनी प्रबंधन ने पैसे लूटने की जानकारी नहीं दी है। आदित्य मल्टीकॉम द्वारा बालू घाट संचालन पंद्रह मार्च की रात से ही बंद कर दिया गया है। ऐसे में इतनी बड़ी राशि कार्यालय में आई कहां से? एसपी ने कहाकि कंपनी के कर्मचारी एक राजनीतिक दल के कद्दावर नेता व पूर्व विधान पार्षद के आदमियों पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन अभीतक न तो प्राथमिकी दर्ज कराई है और न ही लिखित आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।