रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 13,165 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी”
रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने 13,165 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को मंजूरी दी”
कुल स्वीकृत राशि में से 11,486 करोड़ रुपये (87%) की खरीद घरेलू स्रोतों से होगी
इसमें 3,850 करोड़ रुपये की लागत से 25 एएलएच मार्क III हेलीकॉप्टर और 4,962 करोड़ रुपये मूल्य का रॉकेट गोला बारूद की खरीद शामिल है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !