दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है और लोगों के बीच इसे लेकर उत्साह और नाराजगी दोनों है. दीपिका पादुकोण के लिए ये दिन बेहद खास है क्योंकि उनकी फिल्म छपाक का क्लैश अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से हुआ है.
ऐसे में दीपिका मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंची. शुक्रवार सुबह दीपिका पादुकोण ने गणपति दर्शन किए. बता दें दीपिका अपने जीवन के खास मौकों पर सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को आती हैं.
क्रीम कलर के खूबसूरत सूट और ब्राउन जूतियां और कानों में मैचिंग भारी झुमके लटकाए पहने दीपिका बेहद सुन्दर लग रही थीं. गणपति बाप्पा के दर्शन के बाद दीपिका ने घर का रुख किया. बता दें कि छपाक, दीपिका पादुकोण की शादी के बाद रिलीज होने वाली पहली फिल्म है.
इससे पहले दीपिका को 2018 में आई फिल्म पद्मावत में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के साथ देखा गया था. इसके बाद दीपिका ने सालभर से ज्यादा का ब्रेक लिया. उनकी शादी नवंबर 2018 को रणवीर सिंह के साथ हुई थी.