दीपिका पादुकोण: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, करोड़ों में हैं फैन
आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. भले ही दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर लगातार विवाद हो रहा है लेकिन जैसे ही ये अभिनेत्री पर्दे पर आती हैं लोग उनकी अदाओं को देखने में ऐसे मशगूल होते हैं कि सब कुछ भूला देते हैं. दीपिका का नाम अब बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हो गया है. जिस 100 करोड़ में शामिल होने के लिए सभी एक्टर्स तरसते हैं उस क्लब में दीपिका अब तक पांच फिल्में दे चुकी हैं. ‘ओम शांति ओम’ से लेकर ‘बाजीराव-मस्तानी’ तक दीपिका सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा चुकी हैं।
दीपिका ना सिर्फ दर्शकों बल्कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों को भी अपनी अदायगी और विनम्र स्वभाव से दीवाना बना चुकी हैं।
दीपिका पादुकोण का 32वां बर्थडे खूब चर्चा में है. इसकी वजह भी खास है, चर्चा है कि श्रीलंका में अपने बर्थडे के मौके पर दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ सगाई कर सकती हैं।
दीपिका के चाहने वालों की बात करें तो उनकी फैन फॉलोविंग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों तक छाई है. इसका अंदाजा उनके ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बने फैन क्लब से लगाया जा सकता है।
दीपिका जितनी शानदार एक्ट्रेस हैं उतनी ही वह नेक दिल इंसान भी हैं. दीपिका पादुकोण यंग एक्टर्स को उत्साहित करने के लिए कई कदम उठाती देखी गई हैं. दीपिका ने आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेस को खत लिखकर कहा था कि वह उनकी सबसे बड़ी फैन हैं।
फैन्स को अब इस बॉलीवुड क्वीन की अगली फिल्म पद्मावती का ब्रेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म में दीपिका रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी. ये फिल्म पहले पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म को लेकर देशभर में खड़े हुए विवाद के चलते फिल्म की रिलीज को स्थगित कर दिया गया था।