दीपा करमाकर कॉमनवेल्थ गेम्स से हुई बाहर, जिम्नास्ट में भारत की उम्मीद हुई खत्म
2014 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की तरफ से जिम्नास्ट में पहला पदक जीतने वाली दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गई हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को उनके कोच विश्वेश्वरनंदी ने दी। उन्होंने बताया कि दीपा को यह चोट पिछले साल लगी थी। अब वो फिट तो हो गई हैं पर प्रतियोगिता के लिए अभी पूरी तरह तैयार नहीं हैं। कोच ने बताया कि अब दीपा का सारा ध्यान अगस्त में होने वाले एशियाई खेलों से पहले फिट होने पर है।
दीपा ने 2016 रियो ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए चौथा स्थान हासिल किया था। इसके बाद उन्हें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बतौर ईनाम BMW कार गिफ्त दी थी, हालांकि बाद में उन्होंने वह कार सचिन को वापस लौटा दी थी। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन चार से 15 अप्रैल तक होगा।