डीएलएड द्वारा अप्रशिक्षित शिक्षकों का 10 वें दिन का प्रशिक्षण पूरा
बिहार में ,घनश्यामपुर एवं गौड़ा बौराम प्रखंड के अद्यतन केंद्र बीआरसी में भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रिय मुक्त विद्यालयी संस्थान द्वारा संचालित अप्रशिक्षित शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रविवार को 10 वें दिन भी शांतिपूर्ण व सभी प्रशिक्षु के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण केंद्र समन्वयक के नेतृत्व में स्थानीय प्रशिक्षक के द्वारा डीएलएड के माध्यम से दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 31 मार्च 2019 तक सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों को आरटीई के तहत प्रशिक्षित करना है प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षु को वर्ग संचालन में आने वाले समस्या का निदान करना,छोटे छोटे बच्चों में भाषा का विकास कैसे किया जाए जैसे कई बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षु आफगीन प्रवीण ने बताया कि ससमय व सभी सुविधाओं के साथ हम सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है मौके पर प्रशिक्षक जियाउल हक,मो.शाहिद हुसैन,इरशाद आलम,राम विनोद कामत, यादवेंद्र कुमार,राजेश कुमार,पंकज कुमार व अन्य प्रशिक्षक मौजूद रहे।